Love Status

Love Status in Hindi: मैं यह नहीं कह सकता कि लव एक कहानी है, यह मुझे किसी प्रकार का रूप जैसे प्रतीत होता है, मुझे उम्मीद है कि यह लव स्टेटस आपको बोर नहीं करेगा, इस ब्रह्माण्ड में लोगों के जीवन गुजारने में दो सबसे शक्तिशाली भावनाएं प्यार और नफरत सामने आती है, इसलिए मेरे टीम ने लव स्टेटस, हिंदी लव स्टेटस, स्टेटस फॉर लव पोस्ट बनाए है।

 

प्यार और नफरत भावनाएं जो पहाड़ों को हिला सकते हैं, युद्ध स्थल पर शत्रु को मार सकते हैं, इन दो भावनाओं में सर्वोत्तम कड़ी प्यार है जो समस्त प्राणी के लिए प्यार बहुत जरूरी हो जाता है, प्रेम सबसे शक्तिशाली है, सच्चा प्यार अनंत काल तक रहता है इसको कोई मिटा नहीं सकता, जब ऐसी स्थिति हमारे या किसी भी लोगों सामने आती है तब हम उस को दर्शाने के लिए जो स्टेटस का प्रयोग करते हैं वह लव स्टेटस कहलाते हैं।

 

लव स्टेटस का दायरा बहुत बड़ा है इसको शब्दों में उल्लेख नहीं कर सकते पर हमने यहाँ पर लव स्टेटस के बारे में थोड़ा सा उल्लेख करने की कोशिस की है, हमने यहां पर कुछ लव स्टेटस इमेज के माध्यम लिखा है जो आप लोगो को पसन्द आएगा।

bewafa kab se wo

Love Status 2 Line

बेवफ़ा कब से वो इस कदर हो गया,
वो मुझ देख कर बे-खबर हो गया।

humne to apni galti

Love Couple Status

हम ने तो अपनी गलती सरेआम बता दी,
एक गुलाब को एक गुलाब देने की खता की।

khil khil uthti hai

Couple Love status

खिलखिला उठती है चाय तेरे होंठो से लगकर,
कहीं उसको भी तुझसे इश्क़ तो नहीँ हो गया।

es kadar kimti

Cute Love Status

इस क़दर क़ीमती न था मेरा चैन ओ सुकून,
फिर भी लूट ले गया वो किसी ख़ज़ाने की तरह।

bharam rakh lo

Love Status In Hindi

भरम रख लो मोहब्बत का वफ़ा कि शान बन जाओ,
हमारी जान लेलो या हमारी जान बन जाओ।