Love Status

Love Status in Hindi: मैं यह नहीं कह सकता कि लव एक कहानी है, यह मुझे किसी प्रकार का रूप जैसे प्रतीत होता है, मुझे उम्मीद है कि यह लव स्टेटस आपको बोर नहीं करेगा, इस ब्रह्माण्ड में लोगों के जीवन गुजारने में दो सबसे शक्तिशाली भावनाएं प्यार और नफरत सामने आती है, इसलिए मेरे टीम ने लव स्टेटस, हिंदी लव स्टेटस, स्टेटस फॉर लव पोस्ट बनाए है।

 

प्यार और नफरत भावनाएं जो पहाड़ों को हिला सकते हैं, युद्ध स्थल पर शत्रु को मार सकते हैं, इन दो भावनाओं में सर्वोत्तम कड़ी प्यार है जो समस्त प्राणी के लिए प्यार बहुत जरूरी हो जाता है, प्रेम सबसे शक्तिशाली है, सच्चा प्यार अनंत काल तक रहता है इसको कोई मिटा नहीं सकता, जब ऐसी स्थिति हमारे या किसी भी लोगों सामने आती है तब हम उस को दर्शाने के लिए जो स्टेटस का प्रयोग करते हैं वह लव स्टेटस कहलाते हैं।

 

लव स्टेटस का दायरा बहुत बड़ा है इसको शब्दों में उल्लेख नहीं कर सकते पर हमने यहाँ पर लव स्टेटस के बारे में थोड़ा सा उल्लेख करने की कोशिस की है, हमने यहां पर कुछ लव स्टेटस इमेज के माध्यम लिखा है जो आप लोगो को पसन्द आएगा।

kuch yoon utr

Best Love Status

कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।

hmesha ke liye

New Love Status

हमेशा के लिए रख लो ना पास मुझे अपने,
कोई पूछे तो बता देना किरायेदार है दिल का।

achha lagta hai

Latest Love Status

अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।

teri khairiyat ka

Feeling Love Status

तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं में,
मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नही फिक्र का भी है।

mumkin nahi hai

Romantic Love Status

मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगना,
तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते हैं।