Love Shayari

dil se apnaya

Love Shayari 2 Line

दिल से अपनाया न उसने ग़ैर भी समझा नहीं,
ये भी इक रिश्ता है.जिसमें कोई भी रिश्ता नहीं ।

aansu nikal pade

Love Shayari In Hindi

आंसू निकल पडे ख्वाब मे उसको दूर जाते देखकर,
आँख खुली तो एहसास हुआ इश्क सोते हुए भी रुलाता है ।

door jane se pahle

Love Shayari SMS

दूर जाने से पहले मेरी नस-नस निचोड़ लेना,
कतरे-कतरे मे अगर तू न मिले तो बेशक़ मुझे छोड़ देना ।

mai teri talash me

Trend Love Shayari

मैं तेरी तलाश में मैं बहुत दूर निकल आया हूँ,
तेरे खातिर मैं खुद को कितना बदल आया हूँ ।

wo aaj bhi kayam hai

Beautiful Love Shayari

वो आज भी क़ायम है अपने इरादों पर,
मेरी याद भी आ जाए तो उफ़्फ़ तक नहीं करतीं ।