Dard Bhari Shayari

Dard Bhari Shayari In Hindi:दोस्तों हम किसी का दर्द कम तो नही कर सकते लेकिन दर्द भरी शायरी लिख के उनका दर्द शायरी के जरिये जरुर बाँट सकते हैं, हम इस पोस्ट के जरिये से प्यार में दर्द भरी शायरी शायरी लिख रहे हैं जिनको आप पढ़ के अपना दर्द किसी और के साथ साँझा कर सकते हैं।

 

जो इंसान एक बार प्यार में दर्द या धोखा खा लेता है उसका विश्वास प्यार से हमेशा के लिए टूट जाता है, उसे प्यार नाम से नफरत होने लगती है इसी लिए आज इस पोस्ट के माध्यम से दर्द भरी शायरी लाये है।

 

इस पोस्ट में आपको अनेक प्रकार की दर्द भरी शायरी पढ़ने को मिलेगी जैसे- दर्द शायरी, हिंदी दर्द भरी शायरी, गम भरी शायरी, दर्द भरी शायरी इन हिंदी, आदि जिनको आप सोशल मिडिया पर शेयर कर सकते हैं।

tera pata nahi

Gam Bhari Shayari

तेरा पता नहीं पर मेरा दिल कभी तैयार नहीं होगा,
मुझे तेरे अलावा कभी किसी और से प्यार नहीं होगा।

mere hatho ki lakiro

Dard Bhari Shayar

मेरे हाथों की लकीरों के इज़ाफ़े हैं गवाह,
मैने पत्थर की तरह खुद को तराशा है बहुत।

ajeeb saboot manga

Dard Bhari Shayari

अजीब सबूत माँगा उसने मेरी मोहब्बत का,
कि मुझे भूल जाओ तो मानूँ मोहब्बत है।

asal me wahi

Deep Pain Shayari

असल में वही जीवन की चाल समझता है,
जो सफ़र की धूल को गुलाल समझता है।

kitni ajeeb hai

Shayari On Dard Bhari

कितनी अजीब है मेरे अन्दर की तन्हाई भी,
हजारो अपने है .मगर याद तुम ही आते हो।