Dard Bhari Shayari In Hindi:दोस्तों हम किसी का दर्द कम तो नही कर सकते लेकिन दर्द भरी शायरी लिख के उनका दर्द शायरी के जरिये जरुर बाँट सकते हैं, हम इस पोस्ट के जरिये से प्यार में दर्द भरी शायरी शायरी लिख रहे हैं जिनको आप पढ़ के अपना दर्द किसी और के साथ साँझा कर सकते हैं।
जो इंसान एक बार प्यार में दर्द या धोखा खा लेता है उसका विश्वास प्यार से हमेशा के लिए टूट जाता है, उसे प्यार नाम से नफरत होने लगती है इसी लिए आज इस पोस्ट के माध्यम से दर्द भरी शायरी लाये है।
इस पोस्ट में आपको अनेक प्रकार की दर्द भरी शायरी पढ़ने को मिलेगी जैसे- दर्द शायरी, हिंदी दर्द भरी शायरी, गम भरी शायरी, दर्द भरी शायरी इन हिंदी, आदि जिनको आप सोशल मिडिया पर शेयर कर सकते हैं।
हम ति हस्ते है लोगो को हँसाने की खातिर वरना,
दिल मैं इतने जख्म है के रोया भी नहीं जाता।